About DMRD

All About

Welcome to DMRD Group of Institutions!

DMRDF (DADI MAA RUKMANI DEVI GROUP OF INSTITUTIONS) is a reputed holistic & naturopathy institute with expertise in educational & health services to work for welfare of public in all spheres with a focus on imparting skill in Healthcare Services and employment through education & awareness workshops.

About DADI MAA RUKMANI DEVI

जिन्होंने भी देखा उन्होंने कहा कि अगर हम नहीं देखते तो मान नहीं पाते कि ऐसा इंसान भी हो सकता है और ये भी कहा कि ऐसा दूसरा आज तक नहीं देखा।

छोटे बड़े सभी को पहले राम राम करने वाली, सहनशीलता, सादगी, विनम्रता, कर्मठता, सीखने की इच्छा, धैर्य, सबके कल्याण की भावना, नाम मात्र भी आलस्य, क्रोध, ईर्ष्या न होना, भगवत भजन में तत्पर रहना आदि सभी धर्म के गुणों से भरपूर जीवन जिया, न कष्ट पाईं, न किसी से सेवा करवाई और प्रभु के चरणों में 90 वर्ष की उम्र में समा गईं। जीते जी देवी की तरह सम्मान पाया और जाने के बाद से संत की उपाधि से सम्मानित की गईं।

उनकी पौत्री Dr. Rachna Gupta जो कि MS (gyne+obs) करने के बाद फेटल मेडिसिन में इंग्लैंड एवं इज़रायल से विशेष योग्यता प्राप्त करने वाली, भारव की एक मात्र डॉक्टर हैं, वो अपनी सफलता का सारा श्रेय दादी मां रुक्मणि देवी को देती हैं.

दादी माँ रुक्मणि देवी अपने जीवन काल में अपने चारों ओर समाज के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहती थी। उनके द्वारा बताए गए, प्राकृतिक निदानों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की यादें आज भी बहुत से लोगों द्वारा दोहराई जाती है। जाने अनजाने में उनका, प्राकृतिक निदान प्रद्धति के दैनिक जीवन में उपयोग के प्रसार के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रस्तुत पुस्तक उनकी प्रेरणा द्वारा, उनकी सइच्छा को अधिक प्रसार देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Vision

ऐसा भारत, जहाँ सभी स्वस्थ हों सभी सुखी हों।

Mission

Minimum medicine
Maximum health