Dr. Ved Prakash Gupta (CHAIRMAN)
Dr. V. P. Gupta: Chairman & Patron (Doctorate in Banking & Finance, CFP, Ex-Banker) is a motivator, dedicated to Socio-economic upliftment. He has been given The Best Rating in the world for "inborn intelligence potential" in dermatoglyphic multiple intelligence test report. Author of Unique Book "गागर में सागर"
यशस्वी, तेजस्वी, आजीवन समाज को संगठित रखने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लालायित रहने वाले डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता (Dr. Ved Prakash Gupta) का मैं आभार प्रकट करता हूँ।
आप एक कुशल प्रबन्धक होने के साथ साथ, एक प्रभावी, प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker) हैं।
आप श्री देवालय संघ, भारत नेपाल वर्ल्ड डेवलपमेंट फोरम तथा प्रसार ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के chairperson हैं।
माता सरस्वती की आप पर बचपन से ही अनुकम्पा रही है। 6 वर्ष की बाल्य अवस्था में ही आपने श्रीमद्भागवत गीता का पठन प्रारम्भ कर दिया था। 11 वर्ष की आयु में तो आप 1000 से अधिक पुस्तकों का अध्ययन कर चुके थे और अभी तक 20000 से अधिक पुस्तकों का अध्ययन कर लेने बाद भी यह क्रम निरन्तर जारी है।
डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा अब तक अनेक प्रेरक, संदेश परक पुस्तकों का लेखन किया गया है, जिनमें प्रमुख हैं, "गागर में सागर" "Having Secrets of Being Rich"
आपको Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test report में विश्व की सर्वश्रेष्ठ रैंक रेटिंग प्राप्त हुई है।
आपके मार्गदर्शन में DAADI MAA RUKMANI DEVI FOUNDATION, समाज को कौशल के साथ विकासोन्मुख और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत् लगनशील है।
आज यह पुस्तक प्रकाशन का जो कार्य हम प्रारम्भ करने जा रहे हैं, वह भी इसी दिशा में उठाया गया एक और सार्थक कदम है, जो DMRDF की योजना का एक अभिन्न अंग है।
डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि आर्थिक उन्नति के बिना सामाजिक उन्नति संभव नहीं है। सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट हमारा मूल मंत्र होना चाहिए। सबको साथ लेकर आगे बढ़ो।